कुछ देशों की करेंसी में ऐसे नोट हैं,  जिनके नाम अजीबो गरीब  रिकॉर्ड है । 

नोट (करेंसी) से जुड़े मजेदार रोचक तथ्य

Some Amazing facts about currency

जिम्बाब्वे में एक नोट लाया गया था, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि 14 जीरो थे ।  यह एक नोट 10,000 अरब डॉलर का था।  दुर्भाग्य वस इतने बड़े नोट से एक दिन का खाना-पीना भी नहीं खरीदा जा सकता था ।  यह नोट 2009 में लाया गया था । 

इतना बुरे इन्फ्लेशन (inflation) के कारण ही वहां की सरकार को एक के बाद एक बड़े-बड़े नोट बाज़ार में लाने पड़े थे।

दुनिया का सबसे महंगा नोट सबसे महंगा नोट का रिकॉर्ड सिंगापुर के डॉलर के नाम है। 1973 में जारी किया गया यह नोट 10,000 डॉलर का था, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये के बराबर थी ।  साल 2004 में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए इस नोट की छपाई बंद कर दी गई ।

साइज में सबसे छोटा नोट पूर्वी यूरोप में, रोमानिया का बैंक नोट (रोमानियाई लियू) साइज में सबसे छोटा है ।  10 लियू के नोट का आकार 17.5X38 मिलीमीटर है । मतलब, एक डाक टिकट के बराबर है ।   युद्ध के दौरान कच्चे माल की कमी की वजह से नोट को इतना छोटा बनाया गया ।

चीन में नहीं हैं, 100 से बड़ा नोट चीन ने बड़े नोटों की छपाई पर लगाम लगा रखी है। चीन में सबसे बड़ा बैंक नोट 100 युआन (चीन की करेंसी का नाम युआन है) का है।

भारत में सबसे बड़ा नोट 2 हजार का है।  लेकिन  रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाला और भ्रष्टाचार को रोकने के इरादे से चीन में 100 युआन से ज्यादा बड़े नोट नहीं छापे जाते ।

यूरो, दुनिया की सबसे मशहूर साझा मुद्रा है यूरो यूरोपीय यूनियन की आधारिकारिक मुद्रा है, जो संघ के 28 सदस्य देशों में से 19 में चलती है। यूरो वाले देशों को ‘यूरोजोन’ कहते हैं। इस करेंसी का 50 यूरो नोट सबसे ज्यादा हाई टेक है। 

यूरो, दुनिया की सबसे मशहूर साझा मुद्रा है यूरो यूरोपीय यूनियन की आधारिकारिक मुद्रा है, जो संघ के 28 सदस्य देशों में से 19 में चलती है।  यूरो वाले देशों को ‘यूरोजोन’ कहते हैं। इस करेंसी का 50 यूरो नोट सबसे ज्यादा हाई टेक है। 

50 यूरो के नोट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी होता है। इस नोट की नकल करना नामुमकिन सा है।  इतना ही नहीं, यह वॉशिंग मशीन में 90 डिग्री गर्म धुलाई सह सकता है।  और तो और बेहद तीखे रसायनों के हमले का भी इस पर असर नहीं होता है ।