दुनिया का सबसे अमीर आदमी, जिसका अब इस दुनिया में कोई घर नहीं 

Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर इंसानो में शामिल हैं

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था ।

एलन मस्क की मां माए मस्क एक फेमस  मॉडल थीं । मस्क के पिता एरोल मस्क दक्षिण अफ्रीकन इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियर, पायलट, प्रॉपर्टी डेवलपर थे ।

Fill in some text

मस्क के छोटे भाई का नाम कींबल और बहन का नाम टोस्का है

आपको जानकर हैरानी होगी, मस्क एक किराए के घर में रहते हैं

सभी सात आलीशान बंगले एलन मस्क ने सन 2020 में  बेच दिए । अब 20x20 के किराए के घर में रहते हैं। उनका घर कही भी लाया जा सकता है ।     

मस्क का प्रतिदिन 12 घंटे से ज्यादा समय किताबे पढ़ने में बीतता है । 

मस्क का प्रतिदिन 12 घंटे से ज्यादा समय किताबे पढ़ने में बीतता है । 

अपनी ज़िन्दगी की पहली कार उन्होंने 1999 में McLaren F1 ख़रीदी थी । इस कार के Insurance क़ा ख़र्च न उठा पाने के कारण उन्होंने इस कार को बेच दिया. 

मस्क ने ‘मस्क फाउंडेशन’ की शुरुआत 2002 में की यह फाउंडेशन मुख्य रूप से ऊर्जा अनुसंधान, मानव अंतरिक्ष अन्वेषण अनुसंधान, बाल चिकित्सा अनुसंधान, विज्ञान तथा शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करता है।

मस्क एक परोपकारी व्यक्ति भी हैं ।  उन्होंने “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन” के गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स, मार्क जकरबर्ग , वारेन बफेट जैसे अरबपतियों ने भी हस्ताक्षर किए हैं ।

गिविंग प्लेस का उद्देश्य परोपकार के लिए अपनी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा का दान देना है ।

बचपन से ही टेक्नोलॉजी फ्रेंडली थे Elon Musk मस्क की रुचि कंप्यूटिंग और वीडियो गेम्स में 10 साल की उम्र से ही हो गई । 

उन्होंने 12 साल की उम्र में  एक ब्लास्टर नाम का  स्पेस फाइटिंग  वीडियो गेम बनाया और फिर उस वीडियो गेम को एक मैगजीन को 500 डॉलर में बेच दिया। 

Elon Musk ने  फिल्म में भी काम किया है । द सिम्पसन, बिग बैंग थ्योरी, साऊथ पार्क और आयरन मैन-2 जैसी फेमस फिल्मों में भी मस्क ने एक्टिंग की है।