rrdubey8763
1 Reviews
Seoni Stadium
i love Seoni Stadium
सिवनी मुख्यालय स्थित स्टेडियम (Seoni Stadium) लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा साधन बनते जा रहा है। राष्ट्रीय पर्वों के समय स्टेडियम में भीड़ रहती है। लेकिन बाकी समय स्टेडियम सूना-सूना नजर आता था। लेकिन अब सिवनी स्टेडियम (Seoni Football Stadium) में सुबह से बेहतर स्वास्थ्य, मनोरंजन और पर्यावरण से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या लोग पहुंच रहे हैं। बच्चे-बूढ़े जहां स्टेडियम में अपने स्वास्थ्य को लेकर स्टेडियम में कसरत करते हैं। वहीं सिंधी समाज के ओर से प्रतिदिन गीत संगीत की भी अपनी प्रस्तुति देकर सबके चेहरे में मुस्कान बिखेरता है।
यहां प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे राष्ट्रगान होता है। स्टेडियम में जितने भी लोग होते हैं, वे अपनी जगह पर खड़े होकर राष्ट्रगान करते हैं। वहीं यह नजारा भी देखने लायक होता है। सिवनी स्टेडियम समिति के सचिव एमके नेमा ने बताया कि सिवनी स्टेडियम सिवनी ( sports stadium) में ओपन जिम में कालरवाली बाघिन अपने शावकों सहित बैठी नजर आती है। वन विभाग के तरफ से वन्य जीवों की कलाकृति को स्थाई रूप से रखा गया है।
1 Reviews
i love Seoni Stadium
March, 2023
Tuesday
August 26,2019
Awesome Job!
We have received your appointment and will send you a confirmation to your provided email upon approval.